समर्पयामि रामोत्सव/ अथ किन्नर कथा संवाद पञ्चम

समर्पयामि रामोत्सव (अथ किन्नर कथासंवाद ५) में तीन दिवसीय प्रस्तुति में प्रथम दिवस  ग़ज़ल गायक मिथलेश लखनवी, द्वितीय दिवस साहित्य भूषण देवकीनन्दन शान्त जी ने स्वलिखित हरदौल चरित प्रस्तुत किया, तृतीय दिवस बाराबंकी से उभरती हुई गायक सुश्री अदिति वर्मा ने राम भजन प्रस्तुत किये। 
यह किन्नर विमर्श का प्रथम सत्र श्रीगणेश सत्र था। अगली प्रस्तुति लेकर हम शीघ्र उपस्थित होंगे। 
महेन्द्र भीष्म समर्पयामि शोधायन के तत्वावधान में कथाकार महेन्द्र भीष्म की अध्यक्षता में किन्नर विमर्श "अथ किन्नर कथा संवाद" का पञ्चम सोपान जल्द ही हम लेकर आएंगे।

सञ्चालक/अभिकल्पक 
गीतिका वेदिका 
samrpyami@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

दाँत काटी रोटी

थीम अच्छी है