सूने से मन आंगन में मेरे
ये कौन रंगोली उकेर गया....

पतझर तो था अभी-अभी
फिर कौन बहार बिखेर गया...

अपना तो नही था, झौंका
शायद माथे हाथ फेर गया....

लौट आये वो लम्हा देखूं
जो पहले कुछ देर गया ....

"साभार" वेदिका जी

Comments

  1. Replies
    1. आपका बहुत बहुत आभार अनूप जी!
      सराहना से मेरी रचना को उर्जा मिली

      Delete

Post a Comment

विचार आपके अपने हैं, व्यक्त करना है आपका अधिकार;
लिखिए जो भी सोचते है !!!!सकारात्मक है स्वीकार

Popular posts from this blog

दाँत काटी रोटी

थीम अच्छी है